
मेरा नाम रिंकू है और में ज्यादा पढ़ा लिखा नही हु मगर मुझे खुद का कुछ करना था तो में एक छोटे से ढाबे पे काम किया करता था कुछ महीने काम कर के मेने कुछ पैसे जमा कर लिए और उन पैसे से मेने सिलाई सीखी जिसमे मुझे 6 महीने हो गए थे ,
अब मेने छोटे से छोटा काम सिख लिया सिलाई में और माप ले कर कैसे सूट सलवार, पजामा,फिटिंग,ये काम सिख कर में खुश था ।
क्योंकि मेने मेहनत की और में सफल बना फिर मेने कुछ पैसे उधार ले कर एक छोटा सा बुटीक खोला जिसमे में दो लोगो को रोजगार दे सकता था, तो मेने 4 (चार) मशीनें खरीदे इस्तेमाल किए हुए जिससे की मुझे वो आधी दाम पर मिल गए 4 (चार) मशीन में से एक मशीन बहुत ज्यादा गंदा था पर मेने ले लिया वो सस्ते में मिल रहा था और मैने साफ सफाई कर के काफी अच्छी सजावट की और एक हफ्ते तक मेरे पास ज्यादा लोग नही आते थे क्यूंकि नया दुकान देख कर सब यही सोच ते है नई दुकान है गलती तो करेगा जैसे एक इंजीनियर को पहले ट्रैनिंग दी जाती है ताकि वो एक्सपेरिंस हो सके पर कोई बात नही |
Also read :- बीरबल की खिचड़ी का स्वाद
कुछ दिनों बाद मेरे पास एक साथ चार लोगो के ऑर्डर आया और में खुश था मगर ये सब मुझे अकेले करना था क्यूंकि जिनको मेने रखा है काम पर उनकी रफ्तार धीरे है और गलती हो गई तो फिर ये बड़े ऑर्डर नही आयेंगे तो मेने सोचा में करूंगा और में ये सब कहते हुए सिलाई मशीन ( Sewing Machine ) पर सो गया ।और सुबह उठा तो मुझे लगा ये सब मेने कर दिया और मुझे यकीन नही हो रहा था और इसके बाद मेरे पास ऑर्डर आने लगे क्योंकि मेने अपना काम समय से पहले कर लिया और उन्होंने अपने दोस्तों को बताया अब मेरे पास बहुत सारे ऑर्डर आने लगे और में खुश हु।
कुछ दिन बाद मुझे एक और बड़ा ऑर्डर आया और अब में पूरी तरह ऑर्डर पूरा करने में लग गया और मेरे साथ काम करने वाले भी थे तो में सोचता हु घर जा कर खाना खा लूं फिर काम किया जाएगा और दोस्तो को कल आने बोलता हूं और जैसे ही में आता हु में देखता हु की मेरी सिलाई मशीन अपने आप चल रही है और छट छट काम खत्म कर रही है ।
में भागता हूं पर में सोचता हु ये तो अच्छी बात है मेरा सारा काम बहुत जल्दी हो जाएगा अब सिलवाई मशीन से एक साया आया और मीठी आवाज में कहने लगी रिंकू !

चुडैल: ये सिलाई मशीन मेरा है और इस पे में काम करती थी मगर अब तुम चाहते हो तो चली जाऊंगी
रिंकू: नही, नहीं तुम ये मशीन चला सकती मेरी तरफ से इजाजत है मगर तुम्हे सारे ऑर्डर टाइम से पूरा करना होगा , ( रिंकू मन ही मन में ) : मुझे किया मेरा तो काम हो रहा है ।
चुडैल: ठीक है मगर मुझे कुछ चाहिए इसके बदले
रिंकू : किया ?
चुडैल: मुझे जानवर का मास बहुत अच्छा लगता है तुम्हे हर दिन मेरे लिए लाना होगा
रिंकू : ठीक है में लाऊंगा अब में खुश था मगर ये खुशी ज्यादा दिन नहीं थी ,हर जगह
मेरी चर्चा होने लगी और में बहुत फेमस हो गया हर कोई मुझे जानने लगा और हर कोई मेरे पास आता था क्यूंकि में घंटो में काम कर दे देता था ।कुछ समय बाद में मोटा हो गया और अब में कुछ नही कर पा रहा था सारा काम वो चुड़ेल करती थी और में मार गया , मगर अभी कहानी खत्म नहीं हुई अभी तो यह कहानी आधा पढ़ा है आपने ,में मीरा में ही चुडैल हु ।
अब ये कहानी में पूरी करूंगी मुझे इस सिलाई मशीन से काफी लगाव है और रहेगा ये मेरी मां ने मुझे दिया । और मेने इस सिलाई मशीन से काफी अच्छा जीवन जिया मगर मेरे मरने के बाद में इस सिलाई मशीन में बस गई ।
Also read :- मेरी मां : एक सफर
रिंकू उससे मेने ही मारा हम दोनो ने तय किया था वो मुझे मास ला कर देगा और में उसका सिलाई का काम करूंगी मगर वो धीरे धीरे मोटा हो गया और अलसी वो मास नही देता था तो मेने हफ्तों तक अपनी प्यास रोकी और एक रात मेने उसे खा कर पूरी प्यास बुझा ली, एशे ही मैने तीन लोगो को और मार डाला वो लोग जीवन में थोड़ी मेहनत कर के सोचते है सारा काम हो गया और अभी ये शुरवात है मुझे आलसी लोग बिलकुल अच्छे नही लगते जैसे उनका काम कोई हमारी तरह चुडैल आ कर पूरा करेगा अब कही और जा रही हु जो मेहनती हो ।
Moral of the stories :-
अगर रिंकू इस चुड़ेल पर निर्भर नहीं रहता तो आज जिंदा होता इसी तरह हम सब किसी न किसी पर निर्भर रहते है । अपने आप पर भरोसा रखो कुछ ना कुछ जरूर करोगे आप सफल बनेंगे आप।
ऐश ही और भी हिंदी हॉरर स्टोरीज़ ( Hindi horror stories) पढ़े हमारी वेबसाइट पे बिलकुल फ्री !