सर्कस ( circus ) – थाईलैंड की कहानी : Hindi horror stories

best Hindi Horror Stories

यह कहानी है थाईलैंड के एक सर्कस ( circus) कि क्या हो जब एक जोकर ( joker) को उसकी नौकरी से निकल दिया जाए और फिर वो वापस आ जाए !

कहानी की शुरुआत होती है एक जोकर से जिसका नाम कृत्तिन ( krittin) है वह सर्कस में अपना शो ( show ) कर रहा था , वो अपना खेल बहुत लगन से दिखता था , जो उसे समझ न आए वो सीखने के लिए लगा रहता था इस वजह से सर्कस ( circus) के लोगों ने बहुत पैसे कमाए कृत्तिन की वजह से मगर कुछ सालों बाद उसकी उम्र हो गई और धीरे धीरे लोग कम हो गए जिस वजह से अब सर्कस ( circus) के मालिक का नुकसान हो रहा था ,


सर्कस के मालिक ने कुछ दिनों बाद ही कृत्तिन को निकाल दिया नौकरी से ,और पैसे भी काट लेते है उसे कहता है तेरी वजह से हमारा बहुत नुकसान हुआ है।

कृत्तिन : मुझे मत निकालिए , में थोड़ा अच्छा प्रयास करने की कोशिश करूंगा ,
सर्कस का मालिक कुछ नहीं सुनता और उसे निकाल देता है ,

Also Read : सिलाई मशीन : एक छायामय की कहानी – Hindi Horror stories।

और कुछ समय बाद एक नए जोकर को रख लेता है , और पूरे जगह आस – पास के लोगों में यह बात फैला देता है ,

खेल देखिए नए जोकर का एक अलग अंदाज में, इस रविवार को !

अब इस रविवार के खेल के बारे में कृत्तिन को भी पता चलता है , और वहां जाने के फैसला करता है ,

अब रविवार के दिन ,
पूरा सर्कस भरा हुआ था , सभी लोग उस नए जोकर का खेल देखने आए थे ,

वह नया जोकर जैसे ही खेल देखना शुरू करता है , शुरुआत में अच्छा करता है , मगर धीरे – धीरे वह कोई भी खेल सही से नहीं कर पाता और सभी लोग उसका मजाक बनाते है ,और बेज़्ज़ती करते है


सर्कस का मालिक कहता है : अगर तूने आज अच्छा नहीं क्या तो समझ जा तेरी नौकरी गई ,

अब यह बात सुनते ही वह जोकर भाग जाता है वहां से और जैसे ही यह बात कृत्तिन को पता चलती है वह उस नए जोकर की जगह जाता है ,

काफी अच्छे से प्रदर्शन करता है , सभी लोग आज खुश थे यह खेल देख कर,
अब खेल के आखिरी में मालिक भी आता है और देखता है आज इसने आज खेल दिखाया है ,

और तभी कृत्तिन नए खेल दिखाने की बात करता है और किसी व्यक्ति को बुलाया जाता है मगर वह सर्कस के मालिक को बुलाता हैं,

और वह उन्हें बोला कर एक बक्से में बैठता है और उनके कान के पास जा कर कहता है बहुत पैसे चाहिए तुझे , जा नर्क से निकाल ले ,

यह कहने के बाद ही कृत्तिन अपने हाथ से चाकू ( Knife) निकलता है और सर्कस के मालिक का गाला काट देता है , और खुद का भी …..

हर जगह खून ही खून था , कई व्यक्तियों को तो यह समझ नहीं आया हुआ क्या आखिर वह दृश्य एक दर्दनाक से भरा था सभी लोग भाग जाते हैं, और यह सर्कस ( circus) आज के बाद हमेशा बंद हो जाता है ,
मगर आज भी कहां जाता है इस सर्कस के अंदर से आवाजें आती खेल देखने की और कहा जाता है कृत्तिन आज भी मौजूद है उस सर्कस में ।

Also read : कपट – डर का सच्चा अहसास : Hindi Horror Stories

निष्कर्ष : 

दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको यह ” सर्कस ( circus ) – थाईलैंड की कहानी : Hindi horror stories” शीर्षक वाली यह सर्कस  की कहानी   (bhutiya kahani) कहानी पसंद आई होगी , ऐसी और भी हिन्दी भूतिया कहानियां- best Hindi Horror Stories , Hindi Horror Stories for kids पढ़ने के लिए, हमारे ब्लॉग www.Sagadoor.in पर बने रहे.

Also read : Creepy hindi horror Stories – श्श्श्श…कोई है – एक लॉटरी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *