बादशाह का सपना
शहंशाह अकबर बीरबल से बहुत प्रसन्न रहते थे बीरबल ने कई सारी गुत्थी सुलझाई थी और हर एक सवाल का जवाब होता था बीरबल के पास उनके कई सारे किस्से में से एक यह किस्सा जब बीरबल ने शहंशाह अकबर के सपनों का जवाब भी दिया जानिए Akbar Birbal Ke Kisse की यह कहानी ।

एक रात शहंशाह अकबर ने एक अजीब सपना देखा उस सपने में उन्होंने देखा की उनके एक दांत छोड़ के सारे दांत टूट गए है ।
शहंशाह अकबर को कुछ समझ नही आया की इस सपने का किया अर्थ है ,
अगली सुबह ,
शहंशाह अकबर ने देश भर के ज्योतिषियों और मुनियों को बुलवा भेजा ,शहंशाह अकबर ने अपना सपना सभी ज्योतिषियों के साथ -साथ मुनियों को भी बताया अपने सपने के बारे में,
अकबर : हम कैसे बताए मगर हमने एक अजीब सपना देखा है
ज्योतिष ( सारे एक साथ) : आप चिंतित ना हो जहांपनाह !
अकबर : हमने सपने में देखा की हमारे एक दांत छोड़ के सारे दांत गिर गए है । इसका किया अर्थ है हमे कुछ समझ नही आ रहा है ,
इसे भी पढ़े : सबसे बड़ा मनहूस कोन ?
कुछ समय पश्चात्,
सभी ज्योतिष और मुनि आपस में एक विचार – विमर्श करते है और कुछ देर बाद वह इस सपने का मतलब बताते है उनमें से एक ज्योतिष कहते है जहांपनाह इस सपने का अर्थ है की आपके सारे नाते – रिश्तेदार आप से पहले ही मर जायेंगे।
अकबर ( बेहद क्रोध में ) : यह किया कह रहे है ,आप लोग चले जाएं यहां से हमे कुछ नहीं सुनना ।
कुछ देर बाद ,
अकबर : बीरबल ! आप हमे हमारे सपने का मतलब बताए
बीरबल : जी जहांपनाह ! बहुत समय तक बीरबल ने इस पर विचार किया और कहां ,
बीरबल : जहांपनाह , आपके सपने का अर्थ तो बहुत शुभ है
अकबर : किया सच में बीरबल ?
बीरबल : जी जहांपनाह ,
इसका अर्थ है की आपके नाते – रिश्तेदार में एक आप ही जो लंबे समय तक जीवित रहेंगे और स्वस्थ रहेंगे।बीरबल की बात सुन कर शहंशाह अकबर प्रसन्न हो गए , बीरबल को तौफ़ा से पुरिस्कृत किया गया ।
इसे भी पढ़े : बीरबल की खिचड़ी
कहानी से सिख : Moral of Akbar Birbal Ke Kisse
कभी कभी हम सब के सामने भी ऐसी समस्या आती जब हमारे सामने वाले व्यक्ति बहुत ज्यादा बेवजह परेशान हो जाते है तो हम उन्हे ऐश शांत कर सकते है जैसा बीरबल ने बादशाह का सपना ( Badshah ka Sapna ) के बारे में कहां बीरबल ने भी वही कहां जो सारे ज्योतिषियों ने कहा मगर एक अलग तरीके से । एक अलग तरीके से बात रखने का यह मतलब है की जैसे आप एक बच्चे को कहे आज तुम्हे पसंदीदा खाना नहीं मिलेगा जब तक तुम अपना पूरा कार्य नही कर लेते अब उस बच्चे को आप यह कहें इसके वजह की आज तुम अगर अपना पूरा कार्य कर लेते हो तुम्हारे पसंद का खाना मिलेगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQs) | Akbar Birbal Ke Kisse
अकबर ने बीरबल से क्या पूछा एक दिन?
अकबर : दुनिया में सबसे शक्तिशाली कोन है ?
बीरबल : जहांपनाह , गोद में बैठा एक छोटा सा बच्चा
अकबर : बीरबल यह किया कह रहे हो तुम यह हो ही नही सकता
बीरबल : एक छोटे से बच्चे को शहंशाह अकबर के गोद में बैठाने की अनुमति लीवह बच्चा बहुत जिद्द करता , कभी मरता , कभी शहंशाह अकबर की मूंछें खींचता और रोते हुए उनकी वस्त्र खराब कर देता बीरबल : देखा जहांपन्हा उस बच्चे ने आप को इतना परेशान किया मगर आप कुछ नहीं कर पाए ।
अकबर : बीरबल ! हम सहमत है वह बच्चा इतना मासूम है उससे किया पता वो किया कर रहा है और हम उसे कैसे कोई सजा दे सकते है ।
इसे भी पढ़े : पहले मुर्गी आई या अंडा

निष्कर्ष ( conclusion) : Akbar Birbal Ke Kisse
आशा करता हु आपको यह अकबर बीरबल की कहानी छोटी सी अच्छी लगी हो ” Akbar Birbal ke kisse ” से हम यह भी सीखते है की एक सही निर्णय जिंदगी की सही रहा पर ले जाता है , Akbar Birbal Ke Kisse : बादशाह का सपना से हमने जाना बीरबल ने भी वही कहां जो सारे ज्योतिषियों ने कहा मगर एक अलग तरीके से ।एक अलग तरीके से बात रखने का यह मतलब है की जैसे आप एक बच्चे को कहे आज तुम्हे पसंदीदा खाना नहीं मिलेगा जब तक तुम अपना पूरा कार्य नही कर लेते अब उस बच्चे को आप यह कहें इसके वजह की आज तुम अगर अपना पूरा कार्य कर लेते हो तुम्हारे पसंद का खाना मिलेगा और भी Akbar Birbal Ke Kisse पढ़े हमारी वेबसाइट पे बिलकुल फ्री में .