क्या हो जब सौ साल बाद एक चुड़ैल बाहर आ जाए एक बक्से से और दूसरे व्यक्तियों की उम्र लेने लगे अपने सुंदरता के लिए कैसे वह आजाद हुई और कैसे उसे काबू किया पढ़े यह चुड़ैल की सच्ची आधारित घटना Hindi Horror Stories – खूबसूरत चुड़ैल का मायाजाल ,
खूबसूरत चुड़ैल

एक चोर गांव की दुकान से चोरी कर के भाग रहा है,
सभी गांव के लोग उसके पीछा कर रहे है वह चोर भाग रहा है ,और साथ ही साथ
गांव के लोग भी जो उसका पीछा करते हुए चोर और गांव के लोग एक जंगल में घुस जाते है और वह चोर एक गुफा के अंदर छुप जाता है सारे गांव के लोगो को चकमा दे कर अब सभी गांव वाले चले जाते है थक हार के,
अब वह चोर जिसका नाम पंकज है वो
कहता है पंकज : बच गया आज नही तो यह सिर्फ 1000 रुपए के लिए मार ही देते चलो अब एक हफ्ते तक कुछ नही करना पड़ेगा
वह जैसे ही बाहर जा रहा होता है उसे गुफा के अंदर की तरफ से चम चमाती रोशनी दिखती है वह उस रोशनी की तरफ बढ़ता है
वह जैसे ही आगे बढ़ता है उसे एक बक्सा मिलता है उसी में से वह चमकती रोशनी आ रही थी ,
वह उसे खोलता है उसमे से सब से पहले एक गुड़िया मिलती है जो एक बूढ़ी थी पंकज झट से उसे फेंक देता है और सोने के सिक्के को अपने जेब में भरने लगता है
वह गुड़िया जिसे पंकज ने फेंका था
वह धीरे धीरे बड़ी होती है और असली रूप में आती है एक चुड़ेल जो जिसका शरीर बूढ़ा था
एशा मानो की वह बहुत समय से इसमें बंद हो वह जैसे ही अपना हाथ पंकज के कंधे पड़ रखती है वह चोर बूढ़ा हो जाता है एशा जैसे 30 साल की उम्र में वह 90 साल का हो गया हो और वही मर जाता है ।
और वह चुडेल जवान हो जाती है और हसने लगती है ।
बहुत समय हो गया मगर अब नहीं और जोर जोर से हंसने लगती है , हां हां हां
अब वह चुड़ेल उस चोर का रूप धारण कर के उसी गांव में जाती है , पंकज चोर के रूप में ।
अब यह पंकज सब के सामने माफी मांगता है कहता है हमे माफ कर दियो भैया हम अगली बारी से एशा नही करेंगे यह लो आपके हजार रुपए,
गांव के बुजुर्ग लोग कहते है : छोड़ दो इसे इसको अपनी गलती पर पछतावा है ।
सभी गांव के लोग ऐसा ही करते है ।
और पंकज अपने परिवार के पास जाता है और कहता है
अपनी बीवी बच्चों को मुझे माफ कर दो में कल से अच्छा काम करूंगा और वह अपने परिवार को सोने के सिक्के देता है जो काफी मूल्यवान है
वह एक सोनार को बेच के काफी पैसे लेते है और आज की रात काफी खुशी से खा पी की सो जाते है।
और पंकज अब आधी रात को जागता है तो सब से पहले उस के घर में जाता है जिसके दुकान से पैसे चोरी किए थे,
Also Read : कमरा नंबर 271 का रहस्य – real horror story in hindi
वह उन सभी के कंधे पर हाथ रखता है
एक – एक कर के सब बूढ़े हो जाते है और वही मर जाते है ,
यह चुड़ेल जिसने पंकज का रूप लिया है इसने यही योजना बनाई है धीरे धीरे सभी गांव के लोगो की उम्र ले कर यह और शक्तिशाली हो जायेगी और सब से सुंदर भी उसके चहेरे से छुरिया धीरे धीरे गायब हो रही थी ,
सुबह होते ही गांव के लोगो को यह बात पता चलती है सब लोग हैरान हो जाते है कोई व्यक्ति कहता है
कल रात को इनकी तबीयत ज्यादा खराब थी शायद कोई गलत दावा ले ली है जिसके कारण यह सब मर गए है,
अब कहानी में आगे ,
हम एक बूढ़े बाबा को देखते है
कहता है : वो आ गई है वो , वो आ गई है !
गांव के लोगों में से कोई विश्वास नही करता इनका
क्योंकि यह हमेशा एशे ही करते है हमेशा से ही बच्चो को भूतों की कहानियां सुनाते है और कहते यह सब सच्ची आधारित घटना है तो सभी लोग एशे ही मजाक में इनकी बातें को ध्यान में नही देते है ,
मगर उस गांव में एक व्यक्ति जिसका नाम बादल है वह कुछ सोचता है ,जरूर बाबा शायद इसके बारे में कुछ न कुछ जानते होंगे ।
पंकज जो उसके पास इतना पैसा था अब वह हर दिन मास खाता और उसके परिवार में सभी खुश थे बहुत समय बाद उन्हें यह सब खाने को मिल रहा था ।
उसकी बीवी जिसका नाम राधिका है वह कहती है
राधिका : में मां बनने वाली हूं
पंकज : मन ही मन यह तो बहुत अच्छी बात है अगर मैने एक एश बच्चे पैदा होते ही अगर उसकी उम्र ले ली तब तो एक नया जीवन मिल जायेगा मुझे , मुझे एक शरीर मिल जाएगा रहने के लिए
वह कहता है यह तो बहुत अच्छी बात है अब तुम अपना ख्याल रखो और बच्चो को कहता है मां के सेवा करे
कुछ समय बाद !
वह अकेले निकल जाता है रात को और जानवरों का खून पीने लगता है और कई लोगो की उम्र ले लेता है धीरे धीरे गांव के लोगो को लगने लगा कोई श्राप लग गया है इस गांव में अधिकतर लोग अचानक से बूढ़े हो रहे थे और मर जा रहे थे ,
वह व्यक्ति जो बादल है बाबा उसे सारी बात बताते है
Also Read : Creepy hindi horror Stories – श्श्श्श…कोई है – एक लॉटरी
वह चुडले एक बक्से से आजाद हुई है
पुराने समय में वह एक बहुत सुंदर रानी थी , राजा एक बार सैर करने निकलते है उन्हें एक सुंदर स्त्री दिखती है वह मोहित हो गए उन्होंने उस स्त्री से शादी कर ली किंतु उन्हे यह नहीं पता था वह एक चुडैल है ,
मगर वह धीरे – धीरे जब बूढ़ी होने लगी तो राजा को पता चलता है यह चुड़ैल है उससे अपने राज्य से निकाल दिया जाता है और कुछ समय बाद वह काला जादू , और शैतानों की पूजा करने लगी और विद्या तंत्र की तरफ हो गई जब उसने शैतानों को प्रसन्न कर दिया उसे शक्तियां मिल गई तो वह चाहती थी,
उस राजा और उसके राज्य के आसपास सभी गांव को पूरी तरह से बरबाद करना लोगो को मारना उनकी उम्र को लेना ताकि वह हमेशा सुंदर रहे जवान रहे
और पूरी तरह से राज्य भी खत्म करना चाहती थी ,
एक विद्यमान गुरु ने राजा को बचाने के लिए उससे एक बक्से में कैद कर दिया ,
अगर उससे रोकना है तो यह काम करना होगा ।
अब पंकज कुछ समय तक यह हत्याएं करना रोक देता है की किसी को उसके ऊपर शक न हो वह बिना किसी चिंता से जीवन जीता है ।
मगर जब एक रात गांव में मेला लगा तो उससे रहा नही गया वह छुप- छुप के लोगो की उम्र लेने लगी और जानवरों का मास और उनका खून पीने लगा,
बादल ने यह देख लिया अब वह सभी लोगो को यह बात बता देता है कि पंकज में चुड़ैल है सभी लोगों को सचेत करता है जब गांव के सभी लोग पंकज की तरफ एक साथ बढ़ते है तो
मगर पंकज एक चाल चलता है वह कहता है नहीं में नहीं यह बादल ही चुड़ैल है में नहीं , तभी गांव का सोनार कहता है पंकज ही चुड़ैल है यह हर दो दिन बाद मेरे पास सोने के सिक्के लाता था , जो हजार रुपए की चोरी करता हो उसके पास यह सब कैसे आया
चुडेल की आंखे लाल होने लगती है तभी वह पंकज का रूप छोड़ अपने रूप में आ जाती है और ज़ोर जोर से हंसने लगती है ,
एक साथ सभी लोगो को हवा में उठा लेती है
मगर बादल को उस बाबा ने बताया था उसकी जान कहा है
वह जैसे तैसे कर के उस चुड़ेल के सीधे हाथ की छोटी ( अनामिका ) उंगली को काट देता है जिससे उसकी सारी शक्तियां खत्म हो जाती है सारे गांव के लोग जो हवा में थे अचानक नीचे गिरते है और वह लोग जैसे ही उसके आगे बढ़ते है वह चुड़ैल वैसे ही धीरे धीरे गायब होने लगती है और एक छोटी गुड़िया बन जाती है अब 100 सालों तक नही आयेगी जब तक उसकी छोटी उंगली ( अनामिका ) वापस पूरी तरह से नही आ जाती इसका मतलब वह फिर कैद हो गई उसी बक्से में एक छोटी गुड़िया बन जाती है , और अगर 100 साल बाद अगर किसी ने गलती से इस बक्से को खोला तो यह वापस आ सकती है ,
सभी गांव के लोगों उस चुड़ैल गुड़िया को एक नदी में फेंक देते है , ताकि वह वापस किसी के हाथ ना लगे ।
निष्कर्ष :
दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको यह ” खूबसूरत चुड़ैल का मायाजाल : Hindi Horror Stories ” शीर्षक वाली यह चुड़ैल की कहानी ( Chudail ki kahani ) कहानी पसंद आई होगी , ऐसी और भी Hindi Horror Stories पढ़ने के लिए, हमारे ब्लॉग www.Sagadoor.in पर बने रहे.